उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद का रिजल्‍ट जारी, श्रीनगर के अभिषेक ममगाई ने प्रदेश में किया टॉप

0
45

श्रीनगर गढ़वाल।  जयदयाल अग्रवाल संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय के अभिषेक ममगाई ने 12वीं कक्षा में प्रदेश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित वर्ष 2024-25 की बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है।

जयदयाल अग्रवाल संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल के छात्र उत्तरम ध्यमा द्वितीय वर्ष (12) में अभिषेक ममगाई पुत्र अरविन्द ममगांई ने प्रदेश सूची में प्रथम स्थान प्राप्‍त किया है। उन्‍हें 94 प्रतिशत नंबर मिले हैं।
वहीं इसी विद्यालय के छात्र अनुराग डिमरी पुत्र संजीव डिमरी ने कक्षा पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष ( 10) में प्रदेश सूची में पंचम स्थान प्राप्‍त किया है। उन्‍हें 85.6 प्रतिशत नंबर मिले हैं। अनुराग निवासी ग्राम स्वीली, पट्टी भरदार जिला रुद्रप्रयाग के रहने वाले हैं।

हरिद्वार के गुरुकुल संस्कृत उत्तरमध्यमा विद्यालय ज्वालापुर के उत्तरमध्यमा द्वितीय वर्ष (इंटरमीडिएट) लविश वशिष्ठ ने 91.3 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश सूची में स्थान प्राप्त करने पर छात्रों एवं विद्यालय परिवार ने खुशी जताई है।

LEAVE A REPLY