देहरादून। ओला-ऊबर चालकों की हड़ताल गुरुवार को चौथे दिन भी जारी है। लोगों को ओला और ऊबर की सेवाएं नहीं मिल पाई। उधर, हड़ताली चालकों ने गुरुवार को दून में रैली निकालने का ऐलान किया है। 100 लोगों की रैली के लिए जिलाधिकारी के स्तर से अनुमति भी मिल गई है।
दरअसल, ओला-ऊबर कंपनियों की ओर से हो रहे कम भुगतान के विरोध में ओला-ऊबर चालक, टैक्सियों के मालिक पिछले तीन दिन से हड़ताल पर हैं। इस वजह से इसकी सेवाएं भी बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं।
ओला-ऊबर टैक्सी चालक-स्वामी यूनियन ने ऐलान किया है कि इन कंपनियों की ओर से दरें न बढ़ाने के विरोध में गुरुवार को वह परेड ग्राउंड से लेकर डीएम कार्यालय तक रैली निकालेंगे।
यह रैली परेड ग्राउंड से लैंसडौन चौक, बुद्धा चौक, दून चौक, पोस्ट ऑफिस तिराहा, कचहरी रोड होते हुए डीएम ऑफिस जाएगी।
उन्होंने सरकार से मांग की है कि इन कंपनियों से वार्ता कर उनकी समस्या का समाधान निकाला जाए। क्योंकि कंपनियां जो भी पैसा देती हैं, वह सरकारी रेट से भी कम है।
ऊपर से टैक्सी बुकिंग के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। उन्हें बैंक ऋण की किश्तें देने में भी परेशानी आ रही है।