30 अप्रैल से सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट से गौचर व जोशियाड़ा के लिए दोबारा से हेली सेवा शुरू होगी। इसके अलावा 15 मई से पौड़ी व श्रीनगर के लिए हवाई सेवा का संचालन शुरू करने की तैयारी है। इस बार चारों स्थानों के लिए थुंबी एविएशन से हेली सेवा का संचालन किया जाएगा।
आज से गौचर व जोशियाड़ा के लिए हवाई सेवा शुरू होगी। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी दयानंद सरस्वती ने बताया कि गौचर व जोशियाड़ा के लिए 30 अप्रैल को हवाई सेवा शुरू होगी। इससे चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को लाभ मिलेगा।