घुसपैठियों को चिह्नित कर की जाए सख्त कार्रवाई, भाजपा सांसद नरेश बंसल ने राज्यसभा में उठाया मुद्दा

0
37

भाजपा सांसद व राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष नरेश बंसल ने राज्यसभा में घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का मुद्दा उठाया। शून्यकाल के दौरान उन्होंने सरकार से मांग की कि घुसपैठियों को भारत लाने वालों और उन्हें फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराने वाले गिरोहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

घुसपैठियों को चिह्नित कर उन्हें वापस उनके देश भेजा जाए और उनके नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि भारत की सीमाओं से सटे विभिन्न देशों से रोहिंग्या मुसलमान और अन्य घुसपैठिए खुफिया रास्तों से देश में प्रवेश कर रहे हैं।

ये घुसपैठिए उत्तर-पूर्व, बंगाल, असम, झारखंड, बिहार, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश होते हुए नेपाल सीमा तक पहुंच रहे हैं। इसके अलावा, बंगाल से ट्रेन के जरिये दिल्ली और फिर जम्मू-कश्मीर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में भी ये लोग डेरा जमा चुके हैं।

उन्होंने यह भी खुलासा किया कि नेपाल सीमा पर बसे रोहिंग्या इस्लामिक संघ नेपाल जैसे संगठनों से फंडिंग प्राप्त कर रहे हैं, जबकि भारत में पीएफआई जैसे संगठन उनकी मदद कर रहे हैं। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में घुसपैठ को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैंं।

उन्होंने बताया कि घुसपैठिए फर्जी दस्तावेज हासिल कर देश में अपनी जड़े जमा रहे हैं। दलालों के जरिये ये लोग तीन चार हजार रुपये में निर्वाचन कार्ड, 10 हजार रुपये में राशन कार्ड, 25 हजार रुपये में आधार कार्ड और एक लाख रुपये में पासपोर्ट बनवा लेते हैं।

LEAVE A REPLY