चारधाम यात्रा-2025 की तैयारियों को लेकर बैठक, सीएम धामी बोले- सुगम और सुरक्षित होगी यात्रा

0
24

CM Dhami held meeting regarding preparation of winter yatra and Chardham Yatra-2025 uttarakhand News

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शीतकालीन यात्रा और चारधाम यात्रा 2025 की तैयारी को लेकर बैठक की। इस दौरान सीएम ने कहा कि पिछली चारधाम यात्राओं के अनुभव से हम क्या बेहतर कर सकते हैं, इसके लिए हम अभी से तैयारी शुरू कर रहे हैं ताकि हमारी 2025 की यात्रा बेहतर हो, सुगम हो। सभी के सुझाव लिए जाएंगे और उन पर अमल किया जाएगा।

महाकुंभ 2025 को सीएम धामी ने कहा कि हमारे लिए यह बहुत गर्व और खुशी की बात है कि प्रयागराज महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। हम इसके लिए परिवहन व्यवस्था भी सुनिश्चित करेंगे ताकि यहां से कुंभ जाने वाले श्रद्धालु, साधु आदि आराम से जा सकें।

जीएमवीएन के होटलों में 25% छूट देने का निर्णय

सचिवालय में शीतकालीन यात्रा एवं चारधाम यात्रा-2025 के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को यात्रा मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने, खराब मौसम के दौरान आपातकालीन प्रबंधन प्रणाली को प्रभावी बनाने और सड़कों की मरम्मत का कार्य सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। शीतकालीन सत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जीएमवीएन के होटलों में 25% छूट देने का निर्णय भी लिया है।

बैठक में अधिकारियों को यात्रा मार्ग पर गाड़ियों के लिए पार्किंग लॉट्स बनाने, चारधाम में श्रद्धालुओं की दैनिक धारण क्षमता को बढ़ाने के लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने और यात्रा प्राधिकरण में हक-हकूकधारियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सीएम धामी ने राज्य के शीतकालीन पर्यटन स्थलों एवं अन्य हिडन डेस्टिनेशंस को बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। स्वास्थ्य सेवाओं, स्वच्छता और सुरक्षित आवास की व्यवस्था को प्राथमिकता दी जा रही है। सीएम ने कहा कि चारधाम यात्रा 2025 की तैयारी भी अभी से शुरू कर दी गई है, ताकि तीर्थ यात्रियों को कोई कठिनाई न हो।

LEAVE A REPLY