चारधाम सहित ऊंची चोटियां बर्फ के आगोश में

0
276

उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है। जिस वजह से राज्य में  कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।शनिवार को चारधाम सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई। चकराता के लोखंडी और औली में भी बर्फबारी हुई है।राजधानी देहरादून में भी सुबह करीब साढ़े पांच बजे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम में आए इस बदलाव से तापमान में गिरावट आ गई है।शनिवार को बर्फबारी के बाद बदरीनाथ धाम कुछ इस तरह नजर आया। धाम में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।नई टिहरी और आसपास के क्षेत्रों में, रुद्रप्रयाग जिले के निचले इलाकों में व श्रीनगर और आसपास के क्षेत्रों में बारिश हो रही है।रुद्रपुर, बाजपुर, नैनीताल, बागेश्वर, डीडीहाट, भीमताल व पिथौरागढ़ में में बारिश हो रही है। उच्च हिमालयी क्षेत्र में घने बादल छाए हुए हैं। जसपुर, गरमपानी और आसपास के क्षेत्रों में बारिश हो रही है।प्रदेश के कई मैदानी इलाकों में अगले कुछ दिनों के दौरान तापमान में एकाएक गिरावट आ सकती है। इससे सर्दी बढ़ने की आशंका है।मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। साथ ही लोगों को सर्दी से बचाव और अतिरिक्त सावधानी बरतने का सुझाव भी दिया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY