चारधाम यात्रा: चेक पोस्ट पर की जा रही जांच; ट्रिप कार्ड में तय दिन से पहले यात्रा शुरू करने पर फंस रहे यात्री

0
37

चारधाम यात्रा पर आ रहे कई यात्री ट्रिप कार्ड में तय दिन से पहले ही यात्रा शुरू कर रहे हैं। चेक पोस्ट पर सिस्टम से यात्रियों को यात्रा शुरू करने की अनुमित नहीं मिल रही है। परिवहन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी ट्रिप कार्ड को निरस्त कर नया कार्ड बना रहे। इसमें समय लगने के कारण यात्रियों को चेक पोस्ट पर काफी देर तक इंतजार करना पड़ रहा है।

हरबर्टपुर और कटापत्थर चेक पर से रोजाना दो से ढाई हजार यात्री यमुनोत्री और गंगोत्री धाम की यात्रा के लिए रवाना हो रहे हैं। चेक पोस्ट पर यात्रियों के ट्रिप कार्ड और ग्रीन कार्ड की जांच की जा रही है। लेकिन, कई यात्री केवल पंजीकरण के आधार पर ट्रिप कार्ड में निर्धारित तिथि से पहले यात्रा शुरू कर कर रहें हैं। ऐसे यात्रियों को चेक पोस्ट पर ट्रिप कार्ड की जांच के बाद यात्रा शुरू करने की अनुमति नहीं मिल पा रही।

एआरटीओ प्रवर्तन अनिल नेगी ने बताया कि ऐसे में ट्रिप कार्ड को निरस्त कर नया कार्ड बनाना पड़ता है। लेकिन, नया ट्रिप कार्ड उसी स्थान से जारी किया जाता है जहां पुराना कार्ड बना था। इस स्थिति में परिवहन विभाग के अधिकारी ही संंबंधी से संपर्क कर यात्रियों का नया ट्रिप कार्ड बना रहे हैं। प्रकिया में समय लगने के कारण यात्रियों काे काफी देर पर चेक पोस्ट पर इंतजार करना पड़ रहा है। इससे यात्रियों को असुविधा हो रही है।

चालक को मिलता है आराम, यात्रा होती है सुरक्षित और आसान
नियमानुसार दो धामों की यात्रा के लिए पांच दिन, तीन धामों की यात्रा लिए सात दिन और चार धामों की यात्रा के लिए नौ दिन निर्धारित किए गए हैं। यात्रा का निर्धारित दिन पूर होने के अगले दिन नया ट्रिप कार्ड बनता है। ऐसे में चालक को एक दिन का आराम मिल जाता है। चालक को पर्याप्त आराम मिलने से दुर्घटना की आशंका भी कम होती है।

ट्रिप कार्ड में निर्धारित तिथि पर ही यात्रा शुरू करनी पड़ती है। इससे वाहन की निगरानी में आसानी होती है। ट्रिप कार्ड और ग्रीन कार्ड से यात्रियों को सुलभ और सुरक्षित यात्रा की सुविधा मिलती है। निर्धारित तिथि से पहले यात्रा शुरू करने के कारण यात्रियों को असुविधा होती है। यात्रियों से अपील है कि ट्रिप कार्ड में तय तिथि पर ही यात्रा शुरू करें। – मनीष तिवारी, एआरटीओ, प्रशासन, विकासनगर

LEAVE A REPLY