हरिद्वार। एयर बैलून फटने से तीन छात्रों के घायल होने की घटना के बाद कुंभ मेला प्रशासन कुंभकर्णी नींद से जाग गया है। एयर बैलून फटने के तुरंत बाद ही मेला क्षेत्र में लगे अधिकतर एयर बैलून हटा दिए गए हैं। इसके साथ ही मंगलवार को कुंभ मेला आईजी ने प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर एयर बैलून हटवाने की मांग की थी।
नगर कोतवाली क्षेत्र के ऋषिकुल मैदान के बराबर में स्थित संस्कृति विद्यापीठ के तीन छात्र एयर बैलून फटने से घायल हो गए थे। जिसके बाद कुंभ मेला प्रशासन ने आनन-फानन में मामले से अपना पल्ला झाड़ते हुए इस एयर बैलून को मंगलवार की देर रात गुपचुप तरीके से हटवा दिया। हालांकि इससे पहले ही आईजी कुंभ मेला संजय गुंज्याल ने प्रदेश के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर कुंभ मेला क्षेत्र में लगे इस एयर बैलून को हटवाने की मांग की थी।
जिस पर मेला प्रशासन के पास आए आदेश के बाद बाकी बचे सभी एयर बैलून को भी हटवाया गया है। इसके साथ ही हादसे की जांच कौन अधिकारी करेगा। इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में मेला प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े होने लगे हैं।