देहरादून। उत्तराखंड में ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है। इसके साथ ही बीते कुछ दिनों से पारे में भी लगातार इजाफा हो रहा है। हालांकि, गुरुवार को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला रहा।
यहां दिनभर धूप और बादलों की आंख-मिचौनी चलती रही और तेज हवाएं भी चलीं। जिससे पारे में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने बताया कि दून में आज यानी कि शुक्रवार को आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। ऐसे में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।
तापमान में हुआ है इजाफा
आपको बता दें कि देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में बीते कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है और चटख धूप खिलने से तपिश महसूस की जा रही है। पारे में भी खासा इजाफा हुआ है और ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक अधिक पहुंच गया था।