देहरादून में मौसम ने बदली करवट, भारी बारिश से शहर पानी-पानी

0
133

Hero Image

देहरादून। दून में सुबह से चटख धूप खिलने के बाद मौसम ने दोपहर में अचानक करवट बदली और झमाझम बारिश की दौर शुरू हो गया। शहर के ज्यादातर इलाकों में करीब सवा 12 बजे से तेज बारिश जारी है। एक घंटे की जोरदार बारिश से शहर के मुख्य मार्ग जलमग्न हो चुके हैं।

चोक पड़ी नालियों से जल निकासी न होने के कारण बारिश का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रहा है। गड्ढों से पटी सड़कें बारिश के कारण दुर्घटना का सबब बन रहीं हैं। शहर के नदी नाले भी उफान पर आ गए हैं। बारिश के अभी जारी रहने के आसार हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार देहरादून में आज और कल ज्यादातर क्षेत्रों में गरज चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ने के आसार हैं। उधर, कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों में भी वर्षा के तीव्र दौर और आकाशीय बिजली चमकने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

LEAVE A REPLY