नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) के 22 सदस्यीय दल ने निर्धारित लक्ष्य से पूर्व ही माणा क्षेत्र की 11 अनाम व अनारोहित चोटियों पर सफलतापूर्वक आरोहण कर लिया है। दल ने 15 अगस्त तक इन 11 चोटियों पर आरोहण का लक्ष्य तय किया थाए जिसे 20 दिन पूर्व 25 जुलाई को हासिल कर लिया।
निम के प्रधानाचार्य कर्नल अंशुमान भदौरिया के नेतृत्व में 22 सदस्यीय दल चमोली की 11 अनाम व अनारोहित चोटियों के आरोहण का अभियान एक जुलाई को शुरू किया था, जिसे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने छह जुलाई को फ्लैग ऑफ कर रवाना किया था।
निम के प्रधानाचार्य ने बताया, जिन पर्वत चोटियों का आरोहण किया गया है, उनमें से छह की ऊंचाई छह हजार मीटर से अधिक है। वहीं, चार की 5900 मीटर है तथा एक 5800 मीटर ऊंची है। बताया, इन चोटियों का नामकरण वर्ष 2022 में हुए द्रौपदी का डांडा हिमस्खलन हादसे में दिवंगत उत्तराखंड के 11 पर्वतारोहियों के नाम पर किया जाएगा। इसके लिए संस्थान की ओर से प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।
22 सदस्यीय दल में निम के प्रधानाचार्य के अलावा उप प्रधानाचार्य कैप्टन जी संतोष कुमार, प्रशिक्षक राकेश राणा, दीप शाही, विनोद गुसांई, सौरभ सिंह, अनूप पंवार, रविंद्र रावत, सूबेदार मेजर हजारी लाल, भूपेंद्र सिंह, बहादुर पाहन, रवींद्र सिंह, थजाली पून, मनोज कुमार, अजीत रावत, नवप्रभात, हिमांशु जोशी, पंकज पंवार, मुनेंद्र राणा, सूर्य रावत शामिल रहे।