देहरादून। उत्तराखंड में मौसम शुष्क हो गया है, लेकिन मैदानी क्षेत्रों में कोहरा और धुंध मुश्किलें बढ़ा रही हैं। चोटियों पर हिमपात के बाद निचले क्षेत्रों में सर्द हवाएं कंपकंपी छुटा रही हैं। इसके साथ ही ज्यादातर क्षेत्रों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास ही बना हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिन प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहने का अनुमान है। इस दौरान पहाड़ों में पाला और मैदानी क्षेत्रों में धुंध और कोहरा छाया रह सकता है। इसके बाद आगामी 11 और 12 जनवरी को प्रदेश में वर्षा-बर्फबारी का दौर होने की आशंका है।
11 और 12 को बारिश के लिए यलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज और कल ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रह सकता है। जिससे तापमान सामान्य के आसपास रहने के आसार हैं। इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में पाला और मैदानी क्षेत्रों में कोहरे की चेतावनी है। आगामी 11 और 12 जनवरी को प्रदेश में चोटियों पर भारी हिमपात और निचले इलाकों में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। जिसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।