गर्मियों में वनों की आग से निपटने को वन महकमा कोशिश में जुटा है। इसके तहत एकत्र पिरूल से ब्रिकेट-पैलेट यूनिट की स्थापना को लेकर अपर प्रमुख वन संरक्षक वनाग्नि निशांत वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई।
बैठक में वनाधिकारियों ने बताया, उद्योग विभाग के सहयोग से प्रदेश में सात यूनिट स्थापित करने की योजना है। इसमें अल्मोड़ा में तीन, चंपावत दो, गढ़वाल और नरेंद्र नगर वन प्रभाग में एक-एक यूनिट की स्थापना की जाएगी।
ज्ञात हो, चीड़-पिरूल एकत्रीकरण एवं पिरूल आधारित यूनिटों की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री और वन मंत्री ने निर्देश दिए हैं। इसमें प्रत्येक चीड़ आच्छादित क्षेत्रीय रेंज में एक ब्रिकेट यूनिट स्थापित करने का निर्देश दिया हुआ है। बैठक में वन संरक्षक आकाश वर्मा, कहकशा नसीम, डीपी बलूनी आदि शामिल हुए।