बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ में उफान पर आया नाला, बैरियर पर ही रोके यात्री वाहन

0
121

Uttarakhand Rainfall Drain overflow in Lambagad on Badrinath Highway passenger vehicles stopped

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश के बाद नदी नाले उफान पर हैं। गुरुवार शाम को तेज बारिश के बाद बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ के पास नाला उफान पर आ गया। इस दौरान पानी के साथ भारी मात्रा में मलबा बहकर भी सड़क पर आ गया। पानी ज्यादा बढ़ने पर प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यातायात बदरीनाथ और पांडुकेश्वर बैरियर पर ही रोक दिया है। वहीं, अब जेसीबी सड़क से मलबा हटाने में जुटी है।

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश के बाद नदी नाले उफान पर हैं। गुरुवार शाम को तेज बारिश के बाद बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ के पास नाला उफान पर आ गया। इस दौरान पानी के साथ भारी मात्रा में मलबा बहकर भी सड़क पर आ गया। पानी ज्यादा बढ़ने पर प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यातायात बदरीनाथ और पांडुकेश्वर बैरियर पर ही रोक दिया है। वहीं, अब जेसीबी सड़क से मलबा हटाने में जुटी है।

बारिश से राज्य में 125 से ज्यादा मार्ग बंद
लोक निर्माण विभाग के अनुसार राज्य में 125 से ज्यादा मार्ग बंद हैं। 25 मार्ग दो जुलाई से बंद थे। लोक निर्माण विभाग बंद मार्गों को खोलने की कोशिश में जुटी रही, इसमें 87 मार्ग को खोल दिया गया है, अभी 63 मार्ग खोले जाने बाकी हैं।

जो मार्ग बंद हैं, उसमें 47 ग्रामीण मार्ग हैं। इसके अलावा नौ राष्ट्रीय और राज्य मार्ग शामिल हैं, यह मार्ग पौड़ी, देहरादून, पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा और नैनीताल जिले के हैं। बंद मार्गाें को खोलने के लिए 64 जेसीबी कार्य कर रही हैं।

LEAVE A REPLY