बदला मौसम…पहाड़ से मैदान तक बारिश, गंगोत्री धाम में बर्फबारी, तेज हवाओं ने बढ़ाई ठंड

0
45

Uttarakhand Weather Update Today Rainfall from mountains to plains Area strong winds increase cold

उत्तराखंड में बीते कई दिनों से हो रही तेज गर्मी के बाद आज अचानक मौसम ने फिर करवट बदली। तड़के से ही पहाड़ से मैदान तक झमाझम बारिश हो रही है। वहीं, कई जगहों पर हल्की ओलावृष्टि भी हुई। तेज हवाएं चलने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।

इससे मार्च में ही पड़ रही मई-जून जैसी गर्मी से लोगों को राहत मिली। वहीं, राजधानी देहरादून में सुबह ही आसमान में बिजली चमकने के साथ काले बादल छा गए। वहीं, गंगोत्री धाम में बर्फबारी भी हुई।

कहां कैसा है मौसम

  • पहाड़ों की रानी मसूरी में गरज के साथ हो रही बारिश। हल्के ओले भी पड़े।
  • टिहरी जिले में सुबह पांच बजे से हो रही बारिश। जंगलों में लगी आग बुझाने में साबित हुई मददगार। 
  • उत्तरकाशी में ठंडी हवाएं चलने से लुढ़का पारा। तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू। 
  • जौलीग्रांट क्षेत्र में सुबह पांच बजे से ओलावृष्टि और बारिश। 
  • विकासनगर के पछवादून क्षेत्र में आंधी के साथ तेज बारिश शुरू। बारिश के बीच क्षेत्र में कई जगह पेड़ गिरे। बाजारों में भी दुकानों के बोर्ड उखड़ कर सड़क पर आ गए हैं। आंधी और बारिश के बीच क्षेत्र में सुबह से ही बिजली गुल है। 

LEAVE A REPLY