मसूरी समेत पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश शुरू, आंधी तूफान में कई घरों की छतें उड़ीं

0
99

यमुनोत्री धाम में बारिश

उत्तराखंड में मई में तेवर दिखा चुकी गर्मी जून के पहले सप्ताह में थोड़ी राहत दे रही है। तेज गर्मी के बीच दोपहर बाद माैसम ने करवट बदली। यमुनोत्री धाम सहित आस पास के क्षेत्रों में आंधी तूफान के साथ बारिश शुरू हो गई। वहीं, धाम में तापमान में थोड़ी गिरावट भी दर्ज की गई। उधर, मैदानी इलाकों में भी आज भी बढ़ते पारे ने लोगों के खूब पसीने छुड़ाए। उधर, पहाड़ों की रानी मसूरी में भी शाम को बारिश शुरू हो गई।

वहीं, कर्णप्रयाग में आए भयंकर तूफान ने जमकर कहर बरपाया। आंधी से कई पेड़ धराशायी हो गए और कई मकानों की छतें उड़ गईं। नारायणबगड़ ब्लॉक के पाली गांव में फतेहसिंह नेगी के मकान की छत पर लगे टिन आंधी से उखड़ गए हैं।

Uttarakhand Weather changed in mountains afternoon rainfall starts with storm

LEAVE A REPLY