देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मैदानी क्षेत्रों में बादल मंडरा रहे हैं, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बौछार व ओलाव़ृष्टि का क्रम जारी है। कुमाऊं में कई स्थानों पर तेज बौछारें पड़ीं। वहीं, गढ़वाल में उत्तरकाशी जिल में कई क्षेत्रों में झमाझम वर्षा हुई।
ओलावृष्टि और अंधड़ की आशंका
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज ज्यादातर क्षेत्रों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि होने के आसार हैं।
देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत एवं ऊधम सिंह नगर जनपदों में 60-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चल सकता है। इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी ओलावृष्टि और अंधड़ की आशंका है।