मौसम की पहली बर्फबारी से जन्नत बन गई वादियां

0
148

उत्तर भारत में पिछले 24 घंटे में जोरदार बर्फ गिरी है. भारी बर्फबारी की वजह से पहाड़ों पर सफेद चादर बिछ गई है और गुलमर्ग, कुल्लू मनाली, शिमला, केदारनाथ, बदरीनाथ, चमोली में दिव्य एहसास हो रहा है. जहां तक नजरें जा रही है बर्फ की मोटी परतें रूई के फाहें जैसी दिख रही हैं.बर्फबारी कई लोगों के लिए मुसीबत बनकर भी आई है. जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सिंथान दर्रे के पास बर्फ में फंसे 10 लोगों को सोमवार को पुलिस और सेना की एक टीम ने बचा लिया. सेना ने कहा है कि सात पुरुष, दो महिलाएं और एक बच्चा रविवार रात से ही भारी बर्फबारी के कारण फंसे हुए थे.बीते दो दिनों में केंद्र शासित प्रदेश के कई ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है जबकि निचले इलाकों में बारिश हुई है, इससे तापमान काफी नीचे चला गया है. चमोली के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सोमवार सुबह से मौसम बदला और जमकर बर्फबारी हुई जिसके साथ ही जिले भर में हाड़ कंपकंपाने  वाली सर्दी का दौर शुरू हो गया है.  बदरीनाथ धाम हेमकुंड साहिब औली और गैरसैण मैं जमकर बर्फबारी होने से ठंड बढ़ गई है. बदरीनाथ धाम में लगभग आधा फीट तक बर्फ जम चुकी है. बदरीनाथ धाम में मकानों पर बर्फ, गाड़ियों में बर्फ, मंदिर परिसर के आसपास बर्फ और पैदल रास्तों पर केवल बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है.

LEAVE A REPLY