शहीद पिता को 10 वर्षीय बेटी का आखिरी सैल्यूट, बोली- मैं पापा की तरह फौज में जाना चाहती हूं

0
242

पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग में शहीद हुए बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर राकेश डोभाल का पार्थिव शरीर उनके घर ऋषिकेश पहुंच गया है. उनकी 10 वर्षीय बेटी ने अपने पिता को आखिरी सैल्यूट देते हुए कहा कि वह अपने पिता की तरह फौज में जाना चाहती हैं.

जम्मू कश्मीर के बारामूला क्षेत्र में पाकिस्तान की तरफ की गई गोलीबारी में शहीद हुए बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर राकेश डोभाल का पार्थिव शरीर उनके घर ऋषिकेश पहुंच गया है. जिस वक्त डोभाल का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा तब सभी की आंखें नम थीं. ऐसे में डोभाल की 10 वर्षीय बेटी मौली का सहास देखने लायक था.

अपने पिता को आखिरी सैल्यूट देने पहुंची बेटी ने शहीद के साथ आये हुए जवानों के गले लगते हुए शहीद राकेश डोभाल की बेटी ने कहा कि दादी मत रोना ..ये अंकल हमारी रक्षा करते हैं .. चिंता मत करो रोना नहीं – पिता को श्रृद्धांजलि देते हुए बच्ची ने कहा मैं पापा की तरह फौज में जाना चाहती हूं … वंदेमातरम .. भारत माता की जय।

बता दें कि बीते शुक्रवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर में उरी सेक्टर से लेकर गुरेज सेक्टर तक नियंत्रण रेखा पर कई स्थानों पर सीजफायर का उल्लंघन किया है. इस दौरान गोलीबारी में चार सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे. साथ ही छह और लोगों की जान चली गई. श्रीनगर में रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने मोर्टार सहित कई हथियारों से गोलाबारी की. उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जवानों ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया.

उन्होंने आगे बताया कि विस्फोटकों के भंडार, घरों सहित आतंकवादियों के कई ठिकानों को निशाना बनाया गया है. पाकिस्तानी की ओर से की गई गालोबारी में एक बीएसएफ सब इंस्पेक्टर, तीन सैन्यकर्मी शहीद हो गये हैं. जबकि, छह नागरिकों की मौत हो गयी और आठ नागरिक और चार सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं. बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया. पाकिस्तान ने केरन, डावर, नौगाम और उरी सहित कई सेक्टरों में गोलीबारी की है.

LEAVE A REPLY