सोनप्रयाग, पांडुकेश्वर, हिना और बड़कोट में होगी पंजीकरण की चेकिंग, ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों सुविधा

0
12

चारधाम यात्रा में बिना पंजीकरण के आम पर्यटकों को चारधाम जाने की अनुमति नहीं होगी। यात्रा के लिए प्रत्येक तीर्थयात्री को पंजीकरण करना अनिवार्य है। चारधामों के यात्रा मार्ग सोनप्रयाग, पांडुकेश्वर, हिना और बड़कोट में पंजीकरण की चेकिंग की जाएगी।

प्रदेश सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण को अनिवार्य किया है। इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से पंजीकरण की सुविधा दी है। लेकिन पंजीकरण की अनिवार्य सिर्फ चारधाम यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों के लिए है। सचिव मुख्यमंत्री व गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि चारधाम यात्रा के अलावा अन्य पर्यटक स्थलों पर आने वाले पर्यटकों के लिए पंजीकरण अनिवार्य नहीं है।

LEAVE A REPLY