केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के बाद से तीन दिनों में हेलिकॉप्टर से तीन हजार से अधिक श्रद्धालु धाम पहुंच चुके हैं। इस वर्ष यात्रा में आठ हेली कंपनियों के नौ हेलिकॉप्टर केदारघाटी के अलग-अलग हेलिपैड से केदारनाथ के लिए उड़ान भर रहे हैं।
तीन दिनों में नौ हेलिकॉप्टर कुल 572 शटल कर चुके हैं। इस दौरान 3074 यात्री हेलिकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे और दर्शन कर 2838 लौटे हैं। मौसम की बेरुखी के बीच सुबह से ही हेलिकॉप्टर गुप्तकाशी, फाटा, शेरसी के अलग-अलग हेलिपैड से उड़ान भर रहे हैं।
केदारनाथ हेलिकॉप्टर सेवा के नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि कपाट खुलने के बाद पहले दो दिन खराब मौसम के कारण कई बार हेलिकॉप्टर सेवा प्रभावित हुई थी।