आज हुए कैविनेट में खनन पट्टों की ई-नीलामी सहित लिए गए अनेक महत्वपूर्ण फैसले

0
81
  • खनन पट्टों की होगी ई-नीलामी 
  • खाद्यान योजना में 10 लाख परिवारों को नवम्बर से मिलेगा योजना का लाभ
  • हर परिवार खाते में सीधे सब्सिडी ट्रांसफर होगी 

देहरादून (संवाददाता) सचिवालय में आज हुई कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक में राज्य हित के अनेक अहम फैसल लिए गए.  कैविनेट में लिए निर्णय के अनुसार अब खनन पट्टों की ई-नीलामी की जाएगी. इसके लिए जल्दी  इसकी नियमावली बने जायेगी.  एक अन्य महत्वपूर्ण फसले के अनुसार अब राज्य खाद्यान योजना में 10 लाख परिवारों को नवंबर से योजना का लाभ देने के साथ ही हर परिवार के खाते में सब्सिडी सीधे ट्रांसफर करने का निर्णय लिया गया.
कैबिनेट में लिए गए कुछ अन्य महत्वपूर्ण फैसले

  •  उत्तराखंड निःशुल्क अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार हुआ लागू
  • उत्तराखंड रेल मेट्रो प्राधिकरण को मिली मंजूरी
  •  ऊर्जा विभाग के तीनों निगमो में 7 वां वेतनमान होगा लागू
  •  पर्यटन निदेशालय में सहायक लेखाकार के 5 पदों के सृजन को मिली मंजूरी, लेकिन निदेशालय को utdp में होना होगा शामिल
  •  लघु सीमांत ओर bpl श्रेणी के किसान को मिलेगा लोन , एक लाख तक का ले सकते है लोन
    इसका नाम दीन दयाल उपाध्याय सहभागिता एवम सहकारिता नाम दिया गया
  • एकलब्य आदर्श विद्यालय बाजपुर को सरकार ने दी जमीन, 15 एकड़ दी गयी जमीन , आवासीय भवन के लिए दी गयी जमीन
  • ईडबल्यूएस भवनों के लेकर हुआ निर्णय, अब सेल्टर फण्ड में किया गया इजाफा, 2022 तक सरकार ने एक लाख भवन बनाने है.  इसके अलावा निकायों के विस्तार को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है. 35 निकायों का होगा विस्तार 3 नगर निगम, 22 नगरपालिका और 10 नगर पंचायतों के विस्तार को मिली मंजूरी नगर निगम देहरादून, हल्द्वानी और काशीपुर नगर निगम के विस्तार को कैबिनेट की मंजूरी गन्ना किसानों के बकाये पर सरकार का बड़ा फैसला.  110 करोड़ की राशि सरकार देगी, सहकारिता क्षेत्र के गन्ना किसानों को मिलेगा लाभ .

LEAVE A REPLY