यहां खड़े अधिकांश वाहन बदरीनाथ तक जाने के लिए बुकिंग के लिए 1000 से 1200 रुपये ले रहे हैं, जबकि यहां बुकिंग के 600 रुपये निर्धारित है. किराया भी मनमाना लिया जा रहा है.
श्रीनगर(संवाददाता): बदरीनाथ जा रहे तीर्थयात्रियों से अवैध वसूली की जा रही है. भूस्खलन के चलते रास्ते बंद होने से तीर्थयात्रीगण लोकल वाहनों में सवारी करने को मजबूर हैं, ऐसे में वे ही उनसे ठगी करके मोटी रकम वसूल रहे हैं.
इन दिनों बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में बार-बार बंद हो रहा है, जिससे तीर्थयात्री अपने वाहनों को लामबगड़ में ही छोड़कर तीन किलोमीटर तक पैदल चलने के बाद लामबगड़ बाजार पहुंच रहे हैं.
यहां खड़े अधिकांश वाहन बदरीनाथ तक जाने के लिए बुकिंग के लिए 1000 से 1200 रुपये ले रहे हैं, जबकि यहां बुकिंग के 600 रुपये निर्धारित है. किराया भी मनमाना लिया जा रहा है.
टैक्सी यूनियन अध्यक्ष तीजेंद्र चौहान का कहना है कि कुछ वाहन चालकों की ओर से मनमाना किराया वसूलने की शिकायतें मिली थी, जिसके बाद चालकों को हिदायत दी गई थी। बाहरी क्षेत्र के वाहन चालक तीर्थयात्रियों से अधिक किराया वसूल रहे थे, जिन्हें हटा दिया गया था. इधर, बदरीनाथ थानाध्यक्ष दीपक रावत का कहना है कि तीर्थयात्रियों की ओर से अधिक किराया वसूलने की शिकायत पर संबंधित वाहन को सीज कर दिया जाएगा.