देहरादून। संवाददाता। रोडवेज कर्मचारियों के बच्चे अब बस में फ्री बस यात्रा कर सकेंगे। फिलहाल यह सुविधा नियमित अधिकारी व कर्मचारियों के बच्चों को दी गई है। स्कूल-कालेज सहित तकनीकी संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चे इसके दायरे में आएंगे। सिर्फ साधारण बस में अधिकतम 75 किलोमीटर तक ही यह सुविधा मिल सकेगी। जीएम दीपक जैन ने इसके आदेश कर दिए हैं।
इसके तहत विशेष श्रेणी के तीन हजार और कर्मचारियों को जोड़ा जा रहा है। विभाग का कहना है कि हर लाभार्थी को आई-कार्ड के आधार पर ऑनलाइन पास बनवाना पड़ेगा। यह पास बनवाने के लिए कर्मचारियों को अपने बेटे-बेटी का प्रमाण पत्र देना आवश्यक होगा। वहीं शैक्षिक सत्र पूरा होने पर कार्ड को जमा करना होगा।
इस सुविधा से रोडवेज के नियमित कर्मचारी व अधिकारियों के बच्चों को लाभ मिलेगा। इसे लागू करने के लिए आदेश 15 दिनों पूर्व जारी कर दिए गए हैं।
-दीपक जैन, महाप्रबंधक रोडवेज — रोडवेज कर्मचारियों व अधिकारियों के बच्चों को यह सुविधा मिलने से उनको शिक्षा प्राप्त करने में आसानी होगी। मुख्यालय से अभी आदेश नहीं मिला है। सर्कुलर आते ही लागू कर दिया जाएगा।