देहरादून। संवाददाता। उत्तराखंड में 28 मई तक बादल छाए रहने की घोषणा मौसम विभाग ने की है. मौसम विभाग के अनुसार 28 मई तक हल्की बारिश हो सकती है. यह संभावना जताई जा रही है कि रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश हो सकती है. मैदानी क्षेत्रों में 30 मई तक तेज धूप और गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है. 26 मई के आसपास अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरू हो जाएगी. 30 मई तक अधिकतम तापमान सामान्य से चार से छह डिग्री तक बने रहने की संभावना है।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में शनिवार को तेज हवाएं चल सकती हैं. कुमाऊं क्षेत्र के मैदानी इलाकों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवा चल सकती है. प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्केकृफुल्के बादल छाए रहेंगे. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है। प्रदेश के गढ़वाल क्षेत्र में बीते शुक्रवार को मौसम बदल गया. केदारनाथ में रुक-रुककर हल्की बारिश के साथ बर्फबारी भी हुई. बदरीनाथ धाम में बारिश के साथ ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ. इससे केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में ठंड बढ़ गई है. हेमकुंड साहिब में बर्फबारी के चलते पैदल ट्रैक को खोलने का कार्य भी आज दिनभर प्रभावित रहा।