देहरादून। संवाददाता। तपती गर्मी से परेशान लोगों को आज शनिवार 1 जून की शाम से राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने प्रदेश में रेन-थंडरस्टॉर्म (तंपद ंदक जीनदकमतेजवतउ) एक्टिविटी का अलर्ट जारी किया है. 25 मई के बाद से प्रदेश में पड़ रही गर्मी से परेशान लोगों के लिए यह राहत भरी ख़बर है. पिछले सप्ताह देहरादून समेत मुक्तेश्वर में भी तापमान नॉर्मल से 5 डिग्री तक ऊपर रिकॉर्ड किया गया है. इसमें शुक्रवार का तापमान 40 डिग्री रिकॉर्ड होने के साथ सबसे हाई रहा. प्रदेश में आग की चपेट में आए जंगलों के लिए भी 4 जून तक होने वाली बारिश की एक्टिविटी राहत लेकर आ सकती है।
शुक्रवार शाम तक प्रदेश के जंगलों में आग लगने की 1600 घटनाएं रिकॉर्ड की गई हैं. इसमें 38 लाख तक वन संपदा का नुकसान हो चुका है. वहीं आग की वजह से कुल 2100 हेक्टेयर जंगल जल चुके हैं।