देहरादून। प्रदेश के दो जिलों में सूखे के हालात पैदा हो गए हैं। मानसून सीजन में अब तक इन दोनों जिलों में सामान्य से आधी बारिश भी नहीं हुई है। अन्य जिलों के हालात भी बहुत बेहतर नहीं है। ऊधमसिंह नगर को छोड़कर राज्य के अन्य जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है।
मौसम केंद्र की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार उत्तरकाशी और पौड़ी गढ़वाल में मानसून सीजन में अब तक सामान्य से आधी बारिश भी नहीं हुई है। उत्तरकाशी में 57 फीसदी और पौड़ी में 54 फीसदी तक कम बारिश रिकॉर्ड की गई है।
एक जून से शुरू मानसून सीजन में 17 जुलाई तक सामान्यतौर पर उत्तरकाशी में 429.5 मिमी बारिश होनी चाहिए थी लेकिन अब तक यहां मात्र 184.1 मिमी बारिश हुई है। पौड़ी में सामान्य 455.4 मिमी के सापेक्ष केवल 170.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। बेहद कम बारिश के चलते इन दोनों जिलों में सूखे की स्थिति पैदा हो सकती है।
अब तक हुई जिलेवार बारिश
जिला कमी (प्रतिशत में)
अल्मोड़ा 43
बागेश्वर 30
चमोली 22
चंपावत 45
पौड़ी 54
टिहरी 32
हरिद्वार 19
नैनीताल 06
पिथौरागढ़ 24
रुद्रप्रयाग 46
उत्तरकाशी 57
पौड़ी और उत्तरकाशी में सामान्य से आधी बारिश भी नहीं हुई है। यह हालात सूखे की स्थिति पैदा कर सकते हैं। हालांकि अभी मानसून सीजन लंबा है। लेकिन मौजूदा स्थिति बेहतर नहीं है। अन्य जिलों में भी सामान्य से कम बारिश हुई है।
– बिक्रम सिंह, निदेशक, मौसम विभाग