देहरादून। उत्तराखंड में गुरुवार को सुबह की शुरुआत झमाझम बारिश से हुई। जिससे कई दिनों से उमस से परेशान लोगों को राहत हुई। राजधानी देहरादून सहित मसूरी व आसपास के इलाकों में आज सुबह बादल खूब बरसे। जिसके बाद काले बादल छा गए। हल्द्वानी सहित कुमाऊं के कई इलाकों में भी आज सुबह से रुक-रुक कर बारिश जारी है। आज सुबह रुद्रप्रयाग, केदारनाथ, चमोली, श्रीनगर और नई टिहरी में भी बारिश हुई।
पहाड़ों की रानी मसूरी में सुबह से हो रही तेज बारिश जनजीवन प्रभावित हुआ। यहां तापमान में भारी गिरावट महसूस की गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक राज्य के ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं निचले इलाकों में भी तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जिसके बाद जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
छह जिलों में अगले 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट
प्रदेश के छह जिलों में अगले 48 घंटों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसकी आशंका को देखते हुए मौसम केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र प्रभारी बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले 48 घंटों के दौरान राजधानी देहरादून के साथ ही नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर और पौड़ी जिले में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है।
जुलाई में आठ साल में तीसरी बार 35 के पार पहुंचा पारा
राजधानी देहरादून में बुधवार को पारा 35 डिग्री के पार पहुंच गया। पिछले आठ वर्षों में यह तीसरा मौका है, जब जुलाई माह में तापमान 35 डिग्री से अधिक हुआ हो। इससे पहले 2012 में जुलाई माह का अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री तक पहुंचा था।
बुधवार को दून में अधिकतम तापमान 35 डिग्री रिकॉर्ड हुआ
मौसम केंद्र के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को दून में अधिकतम तापमान 35 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। 2018 में जुलाई में अधिकतम तापमान 35.2 और 2017 में 35.8 डिग्री तक पहुंच गया था। 2016, 15, 14 और 13 में तापमान 34 डिग्री तक जाकर सिमट गया था। जुलाई माह में अधिकतम तापमान का ऑल टाइम रिकॉर्ड एक जुलाई 1931 का है, जब तापमान 40.6 डिग्री तक पहुंच गया था।
बारिश ने बढ़ाई उमस
राजधानी दून समेत आसपास के इलाकों में बुधवार को हुई बारिश के बाद उमस बहुत ज्यादा बढ़ गई। सुबह के समय हल्के बादल छाये रहे और मौसम में उमस बढ़ गई। इसके बाद कुछ देर हल्की बारिश हुई, जिसके बाद तेज धूप खिली। इससे उमस में बहुत ज्यादा बढ़ोत्तरी हो गई। लेकिन शाम को फिर हुई झमाझम बारिश ने लोगों को उमस से राहत दी।