उत्तराखंडः 26 अगस्त तक जारी रहेगा बारिश का दौर, कुछ इलाकों में भारी बारिश की आशंका

0
119

uttarakhand weather update heavy rain continues till 26 august
देहरादून। उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में 26 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं, अन्य इलाकों में भी बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिनों के दौरान मैदानी क्षेत्रों का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री तक अधिक रह सकता है। हालांकि आज सुबह से ही देहरादून में चटख धूप खिली रही।

कुमाऊं क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश
मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बादल छाये रहने का अनुमान है। कुमाऊं क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है।

वहीं, अन्य इलाकों में भी हल्की बारिश होने का अनुमान है। इसके बाद 26 अगस्त तक रुक-रुककर बारिश हो सकती है। पहाड़ और मैदान के कई इलाकों में इस दौरान तेज बारिश भी हो सकती है।

अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी के आसार
इसके साथ ही मौसम विभाग ने मैदानी क्षेत्र के अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी के आसार भी जताए हैं। विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान अगले कुछ दिन तीन से चार डिग्री तक अधिक रहेगा।

मंगलवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से करीब चार डिग्री अधिक रहा।

LEAVE A REPLY