पिथौरागढ़।चमोली। संवाददाता। पहाड़ों पर मानसूनी आपदा का कहर लगातार जारी है। आज सुबह पिथौरागढ़ और चमोली में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। पहाड़ से आये मलबे व तेज पानी में जहंा कई मकान ढह गये वहीं दर्जनों मकानों को क्षति पहुंची है। पिथौरागढ़ से प्राप्त समाचारों के अनुसार इसमें एक व्यक्ति की मौत की खबर है वहीं तीन लोगों के घायल होने के समाचार है। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू में जुटी हुई है।
अभी प्रदेश के लोग उत्तरकाशी के आराकोट में बादल फटने से हुई तबाही को भूल भी नहीं पाये थे कि आज सुबह पिथौरागढ़ के बांस बगड़ में बादल फटने से कई गांवों में भारी तबाही के समाचार आ गये। भारी बारिश के कारण पहाड़ से आये तेज पानी के बहाव व मलबे ने कई गांवों में भारी तबाही मचाई है। मनुस्यारी में पानी की तेज धार की चपेट में आया एक मकान भरभराकर ढह गया जिसके मलबे में कई लोग दब गये। वहीं नाचना गांव में कई मकान गिर गये जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी। तथा तीन लोग घायल हुए है। कई मोटर मार्ग इस आपदा में तबाह हो गये है।
सूचना मिलने पर जिला प्रशासन व एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और बचाव राहत कार्य शुरू किया। एक महिला सहित तीन लोगों को मलबे से जिंदा बाहर निकाला गया। उधर चमोली से प्राप्त समाचारों के अनुसार बीती रात गोविन्दगढ़ और थराली में बादल फटने से भारी तबाही की खबरें मिली है यहंा दर्जनों मकानों को नुकसान पहुंचा है लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने डीएम चमोली व पिथौरागढ़ से फोन पर वार्ता कर उन्हे बचाव राहत के निर्देश दिये है। इस बीच मौसम विभाग द्वारा अगले 24 घंटों में दून और पौड़ी सहित राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।