देहरादून। संवाददाता। छोटी सरकार चुनने के लिए आज अंतिम व तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओें की चाहत है कि उनका प्रतिनिधि क्षेत्र में विकास को प्राथमिकता दे। तीसरे चरण के लिए आज 28 विकासखण्डों के सीमान्त क्षेत्रों में मतदान हो रहा है।
12 जिलों के 28 विकासखण्डों में आज 21391 पदों के सापेक्ष कुल 11167 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। अंतिम चरण के इस मतदान में दूरस्थ क्षेत्रों के ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव हो रहा है। दून के चकराता और विकासनगर क्षेत्र के सीमान्त हिस्से में आज सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ। यह क्षेत्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का गढ़ माना जाता है। वहीं चमोली के थराली, दीवाल व नारायणबगड़ क्षेत्र में भी आज मतदान हो रहा है। यहां कई क्षेत्र ऐसे है जहां लम्बी दूरी तय कर मतदाताओं को मतदान केन्द्रों तक पहुंचना पड़ रहा है। उधर कीर्तिनगर, टिहरी व नरेन्द्रनगर क्षेत्रों में भी आज वोट डाले जा रहे है तथा सुबह से ही मतदाताओं की लम्बी लम्बी कतारें लगी हुई है। रूद्रप्रयाग के अगस्तमुनि ब्लाक से भी शांतिपूर्ण मतदान की खबरें है।
पहले और दूसरे चरण के मतदान में 70 व 69 फीसदी मतदान हुआ था। आज तीसरे चरण के हो रहे मतदान के पहले दो घंटे में 9.5 फीसदी मतदाताओं ने अपने वोट डाले वहीं दोपहर बारह बजे तक 19 फीसदी मतदान व दो बजे तक लगभग 25.80 फीसदी लोगों द्वारा मतदान की खबरें है। इस चुनाव में महिला मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। आज कुमांऊ मण्डल के 11 व गढ़वाल मंडल के 17 विकासखण्डों में मतदान हो रहा है जो पांच बजे तक चलेगा। मतगणना के लिए 21 अक्टूबर की तिथि तय है।