गढ़वाली भाषा बोल सबका मन मोह गए प्रधानमंत्री मोदी

0
152

देहरादून। संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक खास बात ये है कि वो जहां जाते हैंए वहां के लोगों का सम्मान भी उसी भाषा में करते हैं। ऐसा ही शुक्रवार को केदारनाथ की धरती पर देखने को मिला। जब प्रधानमंत्री गढ़वाली में सभी को नमस्कार करते दिखें।

जैसे ही उनके मुख से ये शब्द निकलेए भै बड़ियों तै नमस्कारए बस ऐसा सुनते ही जैसे प्रधानमंत्री ने समग्र गढ़वाल को अपने हृदृय में बसा लिया हो।

वहां खड़े सभी प्रदेशवासी प्रधानमंत्री की इस अदा पर फिदा दिखेंए बता दे कि मोदी इससे पहले जब भी विदेश यात्राओं पर गएए तो उन्होंने वहां के लोगों का अभिवादन उन्हीं की भाषा में किया

यही वजह है की मोदी की लोकप्रियता विदेशों में भी अधिक हैए हाल ही में इजरायिल दौरे पर भी उनकी ये अदा खासा चर्चा में रही थीए वैसे आम तौर पर मोदी जबए गुजरात जाते हैंए तो अपनी पैतृक भाषा गुजराती में  केम छो बोलते सुने जा सकते हैं।

उनका स्थानीय भाषाओं को प्राथमिकता देनाए सभी के दिलों में उनके लिए खास स्थान बनाता हैए जो किसी भी राजनेता के लिए सबसे महत्वपूर्ण है।

LEAVE A REPLY