अगले तीन दिन में उत्तराखंड को मिल सकते है 11वे मुख्यमंत्री

0
327

उत्तराखंड राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की सुगबुगाहट जोरों शोरों से चल रही है वर्तमान स्थितियों की बात करें तो मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के अचानक दिल्ली दौरे के बाद से ही चर्चाओं का बाजार काफी गर्म हो गया है। ऐसे में अटकले लगाई जा रही हैं कि आगामी तीन दिनों के भीतर उत्तराखंड में मुख्यमंत्री का चेहरा बदल सकता है। विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा आलाकमान ने उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर नेतृत्व परिवर्तन का मन बना चुकी है। ऐसे में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा आगामी तीन दिनों में स्पष्ट हो जाएगा। 5 मई को भारत निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव कराने से मना कर दिया था। उपचुनाव ना करने की वजह भारत निर्वाचन आयोग ने कोरोना संक्रमण की वजह से उपजे स्थिति को बताया था। जिसके बाद से ही चर्चाओं का बाजार इसलिए गरम हो गया था। क्योंकि, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत 6 महीने के भीतर यानी 9 सितंबर से पहले अगर विधानसभा की सदस्यता नहीं बनते है तो मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ सकता है। ऐसे में मुख्य रूप से एकमात्र विकल्प नेतृत्व परिवर्तन का ही बचता है।

LEAVE A REPLY