अच्छी खबर : कोरोना वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ के तीसरे फेज के ट्रायल को यूपी में अनुमति

0
480

नई दिल्ली : भारत बायोटेक द्वारा विकसित की जा रही कोरोना वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ के तीसरे फेज के ट्रायल को यूपी में अनुमति मिल गई है। वैक्सीन का ट्रायल लखनऊ और गोरखपुर में भी हो रहा है।

यूपी अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया, “भारत बायोटेक द्वारा विकसित की जारी कोविड वैक्सीन जिसका नाम ‘COVAXIN’ रखा गया है, उसके फेज-3 के ट्रायल की अनुमति प्रदान की गई है। अक्टूबर में लखनऊ में एसजीपीजीआई और गोरखपुर में भारत बायोटेक के साथ बीआरडी मेडिकल कॉलेज ट्रायल को लीड करेगा।

‘कोवैक्सीन’ के तीसरे फेज के ट्रायल के दौरान भारत बायोटेक चिकित्सा शिक्षा के अपर मुख्य सचिव डॉ रजनीश दुबे के सम्पर्क में नियमित रूप से रहेगा। इस दौरान उन्हें समय-समय पर वैक्सीन ट्रायल की प्रक्रिया व गतिविधियों से अवगत कराते रहना होगा। इस अनुमति के बाद भारत बायोटेक अब वैक्सीन को लखनऊ एवं गोरखपुर के लोगों पर प्रयोग कर सकेगी।

LEAVE A REPLY