अमृतसर लाहौरी एक्सप्रेस का संचालन ऐन मौके पर निरस्त होने से यात्रियों की मुसीबत

0
102

रेलवे ने देहरादून- अमृतसर लाहौरी एक्सप्रेस को ऐन मौके पर निरस्त कर दिया। इससे यात्रियों को भारी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। इस ट्रेन के समेत 11 ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया है। साथ ही 14 ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर टर्मिनेट किया गया है। तमाम ऐसे यात्री भी थे जो परिजनों और सामान के साथ रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। जब उन्हें इस बात की जानकारी दी गई कि ट्रेन का संचालन निरस्त कर दिया गया है तो वे परिजनों और सामान के साथ घरों को लौट गए।

दूसरी ओर ट्रेन का संचालन निरस्त होने के बाद दून रेलवे स्टेशन आरक्षण निरस्त कराने को लेकर यात्रियों की भारी भीड़ रही। यात्रियों को आरक्षण निरस्त कराने में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसके लिए रेलवे की ओर से तमाम काउंटरों को खोला गया। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब देहरादून- अमृतसर लाहौरी एक्सप्रेस को निरस्त किया गया है। इससे पहले भी ट्रेन कई बार निरस्त किया जा चुका है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल देहरादून- अमृतसर लाहौरी एक्सप्रेस का संचालन सोमवार को ही निरस्त करने का आदेश मिला है। मंगलवार को अमृतसर लाहौरी एक्सप्रेस जाएगी या नहीं? इस बारे में स्थानीय अधिकारियों को फिलहाल कोई जानकारी दी गई र्है।

देहरादून- उज्जैन एक्सप्रेस का संचालन दो माह के लिए निरस्त
कोहरे को देखते हुए देहरादून- उज्जैन एक्सप्रेस का संचालन अगले दो माह के लिए निरस्त कर दिया गया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक अब इस ट्रेन का संचालन फरवरी के अंत में शुरू किया जाएगा। देहरादून- उज्जैन एक्सप्रेस का संचालन निरस्त होने से हरिद्वार, मेरठ, नईदिल्ली, मथुरा, आगरा, ग्वालियर, झांसी, भोपाल और उज्जैन जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। सबसे अधिक दिक्कत उन तीर्थयात्रियों की होगी, जो महाकाल का दर्शन करने के लिए उज्जैन की यात्रा पर जाते हैं। इसके अलावा देहरादून- उज्जैन एक्सप्रेस के साथ ही देहरादून वाराणसी जनता एक्सप्रेस के संचालन पर भी रोक लगाई गई है।

LEAVE A REPLY