नौसेरा कंपनी को गर्वनर ऑफ उत्तराखंड ट्रॉफी प्रदान की गई। वहीं, एकेडमिक्स प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कैडेट अरविंद कुमार को राजपूत रेजीमेंट सिल्वर मेडल प्रदान किया गया। पासिंग आउट कोर्स के मोस्ट मोटिवेटेड जेंटलमैन कैडेट किनली नार्बू को मोटिवेशन ट्रॉफी प्रदान की गई। इंटर बटालियन चैंपियनशिप में पहला स्थान प्राप्त करने पर थिमैया बटालियन को कमांडेट बैनर प्रदान किया गया। जबकि, आर्मी कमांडर बैनर पर नौसेरा कंपनी का दबदबा रहा।
प्री-पीओपी अवॉर्ड सेरेमनी में ले. जनरल सिंह ने व्यक्तिगत व सामूहिक स्पर्धाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पासिंग आउट बैच के जेंटलमैन कैडेट्स को पुरस्कृत किया। उन्होंने दो दिन बाद पास आउट हो रहे 425 जेंटलमैन कैडेट्स को शुभकामनाएं दीं। कहा कि जिन कैडेट्स को पुरस्कार नहीं मिला है, वह खुद को कमतर न समझें। अकादमी के उच्च स्तरीय मानकों पर खरे उतरने के बाद ही वह इस मुकाम तक पहुंचे हैं। कहा कि भावी सैन्य अफसर प्रत्येक चुनौती को अवसर के तौर पर लें। साथ ही सीख दी की एक अच्छे लीडर के लिए धैर्य, साहस, ज्ञान व बुद्धिशीलता बहुत आवश्यक है।
इन्हें मिला इनाम
पैराशूट रेजीमेंटल मेडल- अस्तिक
9 जीआर मेडल- सक्षम गोस्वामी
सिक्खरेजी सिल्वर मेडल- मुकेश कुमार
डोगरा रेजीमेंट मेडल- दिनेश जग्गी
मराठा इंफेंट्री मेडल- किनली नॉर्बू
सिक्खलाई सिल्वर मेडल- किनली नॉर्बू
जाट रेजीमेंट सिल्वर मेडल- शिवम कुमार
कोर ऑफ सिग्नल मेडल- आशीष
ब्रिगेड ऑफ गार्ड मेडल- दीपक सिंह
8 जीआर मेडल- प्रदीप थापा
8 गढ़वाल राइफल्स मेडल- मंजीत सिंह
जैक राइफल्स मेडल- मंजीत सिंह
राज राइफल्स मेडल- सक्षम गोस्वामी
ग्रेनेडियर ट्रॉफी- नीरज राठौर
मोटिवेशन ट्रॉफी- किनली नॉर्बू
कर्नल एचएच राजा ट्रॉफी- शिवम चौधरी
डेकनहार्स ट्रॉफी- सुरेन्द्र सिंह
रीयूनियन ट्रॉफी- प्रज्वलकाला
मेजर शैतान सिंह ट्रॉफी- नीरज राठौर
इन्हें मिला बुक प्राइज
जेंटल मैनकैडेट करूण बख्शी, नवीन, शुभम कुमार, सक्षम गोस्वामी, सुमित मल्ल, इशानुल्ला शादत, अफन हुसैन, सक्षम गोस्वामी
रोलिंग ट्रॉफी कंपनी
सर एलविन इजरा ट्रॉफी- अलामीन कंपनी
नवाब ऑफ जोरा ट्रॉफी- कैरन कंपनी
इंटर कंपनी फिजीकल ट्रेनिंग कप- सैंगरो कंपनी
थर्ड गोरखा रेजीमेंट ट्रॉफी- जोजिला कंपनी
बर्मा आर्मी ट्रॉफी- डोगराई कंपनी
एसीएम दिलबाग सिंह ट्रॉफी- जैसोरकंपनी
एडमिरल सुशी कुमार ट्रॉफी- मैकटिला कंपनी
गर्वनर ऑफ उत्तराखंड ट्रॉफी- नौसेरा कंपनी
एडीजीएई ट्रॉफी- कैरन कंपनी
कुमाऊं ट्रॉफी- डोगराई कंपनी
जाट रेजीमेंट ट्रॉफी- जोजिला कंपनी
कमांडेंट बैनर- थिमैया बटालियन
आर्मी कमांडर बैनर- नौसेरा कंपनी
मित्र देशों के कैडेट्स को भी मिला इनाम
मित्र राष्ट्रों के इतने कैडेट्स को मिला डिप्लोमा
राष्ट्र कैडेट
अफगानिस्तान 43
भूटान 18
मालद्वीव 01
मोरिसस 04
कजाजिस्तान 01
तोंगा 01
श्रीलंका 01
तजाकिस्तान 13
वियतनाम 02