आगामी सात अक्टूबर को मोदी का उत्तराखण्ड का दौरा तय

0
192

7 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड आ रहे हैं,इस दौरान वो एम्स ऋषिकेश में पीएम मोदी ऑक्सीजन प्लांट का उद्दघाटन करेंगे। प्रधानमंत्री का ये दौरा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्येनजर भी काफी अहम माना जा रहा है,हालांकि पहले उनका केदारनाथ का दौरा भी करने की बात कही जा रही थी पर फिलहाल अभी पीएम केदारनाथ जाएंगे या नही ये अभी पीएमओ की तरफ से साफ नही किया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी आगामी 7 अक्टूबर को उत्तखण्ड के दौरे पर रहेंगे,आगामी चुनावों को लेकर ये दौरा काफी अहम रहने वाला है, इस दौरान प्रधानमंत्री कई बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है। कई बड़े प्रोजेक्ट की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद मॉनिटरिंग करते हैं। उनका कहना कि जिस तरह से प्रधानमंत्री का उत्तराखंड के साथ में लगाव है। इससे प्रदेश में कई बड़ी योजनाओं को संचालित हो रही है और प्रदेश विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद केदारनाथ धाम का निर्माण कार्य का काम हो या ऑल वेदर रोड या फिर ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन हो सभी बड़े प्रोजेक्ट की वे खुद मॉनिटरिंग करते हैं समीक्षा करते हैं। जिस तरह से उत्तराखंड से लगाव है ऐसे में एक बार फिर उनका आगमन हो रहा है। इसका प्रदेशवासियों को फायदा मिल रहा है सरकार प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सरकार पूरी तरह से तैयारी कर रही है।

 

LEAVE A REPLY