सैकड़ों लोगों को चावल, सरसों का तेल, आटा, दालें आदि वितरित किया
जम्मू (विशव संवाद केंद्र) : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ परिवार से जुड़े संगठनों ने जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से निपटने के लिए जनहित में हुए लॉकडाउन के कारण असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों, झुग्गी-झोंपड़ी में जीवन बसर करने वालों और अन्य जरुरतमंदों के बीच राहत सामग्री वितरण का काम बुधवार को शुरु कर दिया. इसकी जिम्मेदारी मानव कल्याण में जुटे संगठन सेवा भारती रिलीफ टीम को सौंपी गई. खास बात यह है कि यह समूची प्रक्रिया विश्व स्वास्थ्य संगठन, केंद्र सरकार और केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस से निपटने के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों पर अमल करते हुए चल रही है.
शहर में राजीव नगर सहित विभिन्न बस्तियों में राहत सामग्री स्थानीय लोगों से बातचीत के आधार पर जरुरतमंदों को वितरित की गई. राहत सामग्री में चावल, दालें, सरसों का तेल, आटा आदि शामिल है.
राहत सामग्री वितरण में जुटे सेवा भारती द्वारा संचालित संगठन संकटमोचन दल के पदाधिकारियों के अनुसार फिलहाल उन्होंने हजारों की तादाद में प्रभावितों को राहत पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. यह प्रक्रिया लाकडाउन तक जारी रहेगी. कार्यकर्ता कोरोना वायरस से बचाव संबंधी नियमों का पालन करते हुए राहत सामग्री के पैकेज मास्क, ग्लोबस और सेनाटाइजेशन के साथ तैयार कर रहे हैं.