दिल्ली: ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में भारत की स्थिति पहले से और बेहतर हुई है. यही वजह है कि वर्ल्ड बैंक द्वारा जारी किए गए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की लिस्ट में उसने 14 पायदान की छलांग लगाई है. अब भारत 63वें नंबर पर है.
भारत को सबसे बेहतर परफॉर्मेंस करने वाले टॉप 10 देशों में तीसरी बार शामिल किया है. वर्ल्ड बैंक की रैंकिंग उस समय आई है जब आरबीआई, वर्ल्ड बैंक और आईएमएफ जैसे संस्थान भारत की अर्थव्यवस्था में मंदी की बात कर रही हैं. 2014 में जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने थे उस समय ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में भारत 190 देशों की सूची में 140वें पायदान पर था. 2018 तक भारत 100वें पायदान पर आ गया था. पिछले साल भारत 23 पायदान की छलांग के साथ 77वें स्थान पर था.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने एक बड़ा बयान दिया था. IMF ने कहा था कि भारतीय ने अपनी अर्थव्यस्था के लिए बुनियादी बातों पर तो काम किया है लेकिन समस्या का समाधान करना भी जरूरी है. IMF की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टालिना जियोर्जिवा वॉशिंगटन डीसी में कहा था कि भारत ने बुनियादी चीजों पर बेहतर काम किया है लेकिन अर्थव्यवस्था से जुड़ी कई ऐसी समस्याएं हैं जिसका हल करना जरूरी है. खास तौर पर नॉन-बैंकिंग क्षेत्र में हालात बेहतर करने की जरूरत है.