दीपावली और राज्य स्थापना दिवस से पहले उत्तराखंड को इंटरनेट सेवाओं के क्षेत्र में केंद्र से बड़ी सौगात मिली है। इस कड़ी में केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को देहरादून में स्थापित राज्य के पहले इंटरनेट एक्सचेंज का वर्चुअली उद्घाटन किया। यह देश का 10वां इंटरनेट एक्सचेंज है। उन्होंने कहा कि इससे इंटरनेट और ब्राडबैंड सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने व सुधारने में मदद मिलेगी। साथ ही घोषणा की कि अगला इंटरनेट एक्सचेंज नैनीताल में शुरू किया जाएगा। इस मौके पर राज्यसभा सदस्य एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने केंद्रीय राज्य मंत्री से आग्रह किया कि प्रथम चरण में हल्द्वानी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ व पौड़ी जिलों में भी इस तरह के एक्सचेंज स्थापित किए जाएं। साथ ही निकट भविष्य में राज्य के सभी जिलों को भी इस योजना में आच्छादित करने पर जोर दिया।
उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य बलूनी ने बीती चार अक्टूबर को राज्य में इंटरनेट की हाई स्पीड सेवाओं के मद्देनजर यहां इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित करने का केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर से आग्रह किया था। हाल में केंद्र ने इंटरनेट एक्सचेंज की मंजूरी दी और फिर देहरादून के आइटी पार्क में इसे स्थापित किया गया।