उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस की दस्तक, आगरा में इटली की यात्रा से लौटे एक ही परिवार के छह लोगों में पुष्टि

0
234

आगरा : कोरोनावायरस ने उत्तर प्रदेश में दस्तक दे दी है। आगरा में एक ही परिवार के छह लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। कल सोमवार को परिवार के 13 सदस्यों के नमूने लिए गए थे। बाकी सदस्यों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। 

आगरा निवासी जूता कारोबारी दो भाई अपने दिल्ली निवासी रिश्तेदार के साथ इटली की यात्रा से 25 फरवरी को लौटे हैं। रविवार को इनके साथ गए दिल्ली निवासी रिश्तेदार में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है।

इसकी जानकारी होने पर दोनों भाई अपने परिवार के साथ सोमवार शाम को जिला अस्पताल पहुंचे। एसआईसी को जानकारी दी गई तो उन्होंने तत्काल एसएन मेडिकल कॉलेज के माइक्रो बायलॉजी विभाग की टीम को नमूने लेने के लिए बुलाया था।

जिला अस्पताल के एसआईसी डॉ. एसके वर्मा ने बताया कि सोमवार को एक परिवार के 13 सदस्यों के नमूने लिए गए थे। इसमें पांच बच्चे भी शामिल हैं। जांच में छह लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। इन सभी को दिल्ली रेफर किया गया है।

कोरोनावायरस के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। छह संदिग्ध मरीजों के संपर्क में आये लोगों की जांच शुरू हो गई है। मंगलवार को 10 से अधिक लोग जिला अस्पताल में नमूने देने पहुंचे। स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम भी आगरा पहुंची है।

बरतें सावधानी;दूर रहें कोरोना से

-भीड़ वाले स्थानों से जाने से बचें।
– नियमित हाथ धोएं। 
– संभावित मरीज के संपर्क से बचें।
– चिकित्सक की सलाह से ही दवा लें।
– छींकते या खांसते वक्त मुंह पर रुमाल रखें।
– जुकाम-खांसी, बुखार और सांस लेने में परेशानी होने पर चिकित्सक को दिखाएं। 

कोरोनावायरस के हमले के चलते ताजनगरी में होटल और अस्पताल में लोग ज्यादा सावधानी बरत रहे हैं। होटल कर्मचारी और चिकित्सकीय स्टाफ मास्क लगाकर ही सेवाएं दे रहे हैं। होटलों में रिसेप्शनिस्टों के लिए तो मास्क अनिवार्य कर दिया है।

LEAVE A REPLY