उत्तराखंड में मौसम के बदले मिजाज के बीच पहाड़ों में भारी हिमपात और मैदानों में हल्की बारिश का क्रम जारी है। उत्तराखंड के ज्यादातर पहाड़ी इलाके बर्फ से लकदक हो गए हैं। जबकि, मसूरी के आसपास की चोटियों पर भी सीजन का पहला हिमपात हुआ है। केदारनाथ में तीन फीट तक बर्फ जम गई है। पहाड़ी जिलों में बर्फबारी के बाद दर्जनों गांव का संपर्क कट गया है। इधर, मैदानों में बारिश के चलते पारे में पांच से आठ डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। जिससे समूचा उत्तराखंड कड़ाके की ठंड की चपेट में है। मौसम विभाग के मुताबिक आज भी प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की आशंका है।
मंगलवार को करवट बदलने के बाद से उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में बारिश और बर्फबारी का क्रम रुक-रुककर जारी है। बुधवार को सुबह से मैदानों में हल्की बारिश का सिलसिला चला रहा। जबकि, पहाड़ों मे दोपहर बाद भारी हिमपात हुआ। उत्तरकाशी जनपद के सीमांत क्षेत्र में भारी बर्फबारी के कारण 20 से अधिक गांव अलग-थलग पड़ गए हैं। अधिकांश गांवों में बिजली की आपूर्ति और संचार सेवा ठप हो गई है। हर्षिल घाटी में करीब दो फीट से अधिक बर्फ की चादर जम चुकी है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुक्की से गंगोत्री तक (35 किलोमीटर क्षेत्र) बंद हो गया है। रुद्रप्रयाग जिले में लगातार हो रही बर्फबारी से केदारनाथ में तीन फीट बर्फ जम गई है। इसके अलावा मद्महेश्वर, तुंगनाथ, चोपता, चिरबटिया, दुगलविट्टा, चन्द्रशिला, देवरियाताला, सारी, कार्तिक स्वामी समेत आदि अनेक स्थानों पर जमकर बर्फबारी हुई। चमोली जिले में भारी बर्फबारी के साथ बारिश के चलते कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। जिले के 15 से अधिक गांव बर्फ से घिर गए हैं।