उद्धव ठाकरे ने संभाला कार्यभार, राउत ने कहा-अब गोवा में होगा चमत्कार

0
116


मुंबई। महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। वहीं शिवसेना के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने यह कहकर हलचल पैदा कर दी है कि महाराष्ट्र की राजनीति खत्म हुई अब हम सभी गोवा में व्यस्त हैं। उनके इस बयान पर गोवा के उप-मुख्यमंत्री मनोहर अजगांवकर का कहना है कि वह सपने देख रहे हैं। गोवा के लोगों के पास एक मजबूत सरकार है।

शनिवार को होगा बहुमत परीक्षण
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाडी सरकार का शनिवार को बहुमत परीक्षण होगा। विधानसभा सूत्रों का कहना है कि वह शनिवार का बहुमत परीक्षण हो सकता है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने ठाकरे को तीन दिसंबर तक बहुमत साबित करने के लिए कहा है।

उद्धव ठाकरे ने संभाला कार्यभार
उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर अपना कार्यभार संभाल लिया है।

पहली बैठक में बहुमत साबित करने पर क्यों हुई चर्चा
भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र की नवगठित सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मंत्रिमंडल की पहली बैठक में उसने किसानों को राहत देने पर चर्चा करने के बजाय बहुमत साबित करने पर चर्चा करना जरूरी समझा। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘नई सरकार ने मंत्रिमंडल की पहली बैठक में परेशान किसानों की मदद कैसे की जाए इस पर विचार करने के बजाय बहुमत कैसे साबित करें इस पर चर्चा की। तो फिर आंकड़े होने का दावा ही क्यों किया था?’

सरकार के पास बहुमत हैः अब्दुल सत्तार
शिवसेना के अब्दुल सत्तार ने कहा, ‘कल बहुमत परीक्षण हो सकता है। हम तैयार हैं। पहले हमारे पास 162 विधायकों का समर्थन था। अब यह संख्या 170 हो गई है। यह संख्या और बढ़ेगी। लेकिन इस बात में कोई संदेह नहीं है कि इस सरकार के पास बहुमत है। ये तीनों पार्टियां पांच साल अच्छा प्रदर्शन करेंगी और अगले 10 सालों तक सत्ता में रहेंगी।’

संजय राउत देख रहे हैं सपनेरू मनोहर अजगांवकर
गोवा के उप-मुख्यमंत्री मनोहर अजगांवकर ने गोवा फॉर्वर्ड पार्टी के साथ शिवसेना के गठबंधन को लेकर कहा, ‘संजय राउत ने विजय सरदेसाई के साथ गठबंधन करके चुनाव में उतरेंगे। उन्हें पता चल जाएगा कि गोवा के लोग क्या हैं। संजय राउत सपने देख रहे हैं। सच्चाई यह है कि गोवा के लोगों के पास एक मजबूत सरकार है। भाजपा सरकार के काम को देखते हुए, कांग्रेस के 10 विधायक भाजपा में आए। प्रमोद सावंत मनोहर पर्रिकर के विजन को आगे बढ़ा रहे हैं। हम न केवल इस पांच साल के कार्यकाल को पूरा करेंगे, बल्कि अगले पांच साल का कार्यकाल भी हमें ही मिलेगा।’

महाराष्ट्र में जो हुआ, गोवा में भी हो सकता हैः विजय सरदेसाई
गोवा फॉर्वर्ड पार्टी के विजय सरदेसाई ने कहा, ‘घोषणा करने के बाद सरकारें नहीं बदलतीं। यह अचानक होता है। महाराष्ट्र में जो हुआ वैसा गोवा में भी हो सकता है। विपक्ष को साथ आना चाहिए। हम संजय राउत से मिले। महा विकास अघाड़ी का गठन हुआ जिसे गोवा तक भी बढ़ाया जाना चाहिए।’

अब गोवा में होगा चमत्कार
संजय राउत ने कहा, ‘गोवा फॉर्वर्ड पार्टी के अध्यक्ष और गोवा के पूर्व उप-मुख्यमंत्री विजय सरदेसाई तीन विधायकों सहित शिवसेना के साथ गठबंधन कर रहे हैं। गोवा में एक नया राजनीतिक फ्रंट आकार ले रहा है जैसा कि महाराष्ट्र में हुआ। जल्द ही गोवा में भी आपको एक चमत्कार दिखाई देगा।’ शिवसेना नेता ने आगे कहा, ‘यह पूरे देश में होगा। महाराष्ट्र के बाद अब गोवा की बारी है। इसके बाद हम अन्य राज्यों में जाएंगे। हम इस देश में एक गैर-भाजपा राजनीतिक मोर्चा बनाना चाहते हैं।’

राउत ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को चुनावी हलफनामे में दो आपराधिक मामले छुपाने की वजह से मिले समन पर कहा, ‘मुझे मालूम नहीं। हमलोग अभी गोवा की राजनीति में व्यस्त हैं। महाराष्ट्र की राजनीति खत्म।’ बता दें फडणवीस पर आरोप है कि उन्होंने हलफनामे में अपने ऊपर दर्ज मामलों की जानकारी नहीं दी

LEAVE A REPLY