राहुल गांधी की रैली के बाद उत्साह से लबरेज पार्टी ने प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया तेज कर दी है। टिकट पर दावेदारी की जमीनी हकीकत जानने के लिए पार्टी की ओर से नामित उत्तराखंड स्क्रीनिंग कमेटी को मोर्चे पर तैनात किया गया है। अपने पांच दिनी दौरे में कमेटी टिकट को लेकर किए जा रहे दावों की सुनवाई करेगी। संभावित प्रत्याशियों के पक्ष को सुना जाएगा। टिकट तय करने से पहले कमेटी की इस कवायद को प्रत्याशी पैनल तैयार करने के लिए थाह लेने के साथ ही किसी तरह के असंतोष को साधने के तौर पर देखा जा रहा है।
उत्तराखंड में कांग्रेस का चुनाव अभियान गति पकड़ चुका है। इसके साथ ही प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया को गति दी जा रही है, ताकि समय रहते टिकट पर निर्णय लिया जा सके। राहुल गांधी बीते रोज उत्तराखंड में चुनावी शंखनाद कर चुके हैं। इसके बाद से पार्टी के बढ़े हुए मनोबल को महसूस किया जा रहा है। उत्साह भरे वातावरण में कांग्रेस की नजरें जिताऊ उम्मीदवारों पर टिकी हैं। हालांकि पार्टी की ओर से टिकट के लिए आवेदन मांगे जा चुके हैं। जिला कांग्रेस इकाइयों ने आवेदन इकट्ठा कर प्रदेश चुनाव अभियान समिति को भेजना शुरू कर दिया है।