भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तराखंड के हजारों किसानों पर दर्ज झूठे मुकदमे जब तक वापस नहीं होंगे किसान बॉर्डर से नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को एमएसपी पर कानून, शहीद किसानों को मुआवजा, टेनी पर कार्रवाई सहित किसानों की अन्य मांगें माननी होंगी। सरकार को टेबल पर बैठकर किसानों से बात करनी चाहिए।
राकेश टिकैत मंगलवार दोपहर 12 बजे जसपुर मार्ग स्थित एक रिसॉर्ट में चल रहे शादी समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे। उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि सरकार के कृषि कानून वापस लेने की बात उन्हें मीडिया से पता चली है। प्रदेश के हजारों किसानों के ऊपर मुकदमे दर्ज हैं जो अभी वापस नहीं हुए हैं। अगर कोई किसान ट्रैक्टर लेकर आंदोलन में पहुंच गया तो उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर दिया गया। उन्होंने पूछा क्या सड़क पर ट्रैक्टर चलाना भी अपराध है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भारतीय किसान यूनियन से कोई उम्मीदवार नहीं होगा, न ही अभी तक किसी राजनीतिक पार्टी का समर्थन करने का निर्णय संयुक्त किसान मोर्चा ने लिया है।
बाजपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के साथ हुई घटना के संबंध में उन्होंने इस मामले में किसी राजनीतिक संगठन के शामिल होने की बात से अनभिज्ञता जताई। बता दें कि जसपुर रोड स्थित एक रिसॉर्ट में मंगलवार को मुख्त्यार सिंह निवासी अफजलगढ़ जिला बिजनौर की पुत्री व गुरदीप सिंह निवासी पीरूमदारा रामनगर के पुत्र की शादी थी। इसी शादी समारोह में हिस्सा लेने राकेश टिकैत काशीपुर पहुंचे थे।