दिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट की संसद भवन के एनेक्सी बिल्डिंग में हुई बैठक के दौरान नागरिकता संशोधन और निजी डाटा संरक्षण विधेयक सहित कई महत्वपूर्ण विधेयकों को मंजूरी दी गई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की।
बैठक के बाद प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कैबिनेट ने नागरिकता संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी है। इसे जल्द ही संसद में चर्चा के लिए पेश किया जा सकता है।
कैबिनेट ने निजी डाटा संरक्षण विधेयक 2019 को भी मंजूरी दी है। इस विधेयक को भी जल्द ही संसद के वर्तमान सत्र में पेश किया जा सकता है। कैबिनेट ने तीन संस्कृत डीम्ड विश्वविद्यालय के स्थापना वाले विधेयक को भी मंजूरी दे दी है।
इसके अलावा केंद्रीय कैबिनेट ने जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक 2019 को वापस लेने को मंजूरी भी दे दी है। क्योंकि जम्मू और कश्मीर के विभाजन के बाद यह कानून निष्प्रभावी हो गया है।
माना जा रहा है कि इन सभी विधेयकों को सरकार संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान ही चर्चा के लिए पेश करेगी।
वहीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि कैबिनेट ने भारत बॉन्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड की शुरुआत के लिए मंजूरी दे दी है। इसके अलावा प्रगति मैदान में 5-सितारा होटल बनाने की योजना को भी मंजूरी दे दी गई है।
होटल के लिए इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन को प्रगति मैदान में 3.7 एकड़ जमीन को 99 साल की लीज पर दिया गया है।