केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को हिंदी साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए वातायन अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मान (वातायन लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड) के लिए चयनित किया गया है। 21 नवंबर को लंदन में होने वाले वातायन-यूके सम्मान समारोह में यह अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा।वर्ष 2003 में लेखक एवं कैंब्रिज विश्वविद्यालय के भाषा विज्ञान के रीडर डा. सत्येंद्र श्रीवास्तव ने श्वातायन पोएट्री ऑन साउथ बैंक नामक संस्था का गठन किया। साहित्य के क्षेत्र में कार्यरत यह संस्था उल्लेखनीय कार्य करने वाले रचनाधर्मियों को अलंकृत करती है। वर्ष 2004 में संस्था ने वार्षिक वातायन कविता पुरस्कार से इसकी शुरुआत की।केंद्रीय मंत्री निशंक ने कहा कि यह सम्मान उनका नहीं, बल्कि हिंदी भाषा, भारत और भारत के हर नागरिक का है। साहित्य रचना एक गुण-धर्म है और साहित्य साधना के सामने तमाम बाधाएं गौण हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि साहित्य साधक समाज का सजग प्रहरी होता है।
मसूरी अस्पताल में कोरोना जांच की तैयारी तेज, बड़ी संख्या में...
देश में जिस तरह से कोरोना के मामले सामने आए है उसे देखते हुए स्वास्थय विभाग ने अपनी तैयारी शुरु करने का दावा किया...
Block title
रक्षा मंत्री से मिले मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष; ऑपरेशन सिंदूर को...
उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष मुफ़्ती शमून क़ासमी ने मंगलवार को दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उनके...