कोरोना महामारी : लॉकडाउन में सहायता के लिए आगे आये आरएसएस और सेवा भारती

0
263

 

नई दिल्ली : सेवा भारती दिल्ली प्रदेश के महामंत्री डाॅ. रामकुमार ने बताया कि दिल्ली लाॅकडाउन होने से गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। लोगों को घरों में रहना पड़ रहा है इससे लोगों को जो समस्याएं आ रही हैं उसके लिए दिल्ली सेवा भारती ने एक काॅल सेंटर शुरु किया है ‘‘ 8010066066 ’’ इस काॅल सेंटर में चिकित्स्कीय सुविधा, दैनिक उपयोग में आने वाले जरूरी सामान उपलब्ध कराने की सुविधा और किसी भी तरह का सहयोग लेना या वाॅलिंटयरी सहयोग करना चाहते हैं, इसके लिए यह काॅल सेंटर शुरु किया गया है।

इस काॅल सेंटर के माध्यम से अभी 30 डाॅक्टर लोगों की स्वास्थ्य समस्या को सुनकर उसका उपचार कर रहे हैं। इसी प्रकार जो सबसे बड़ी समस्या खाने पीने की है उसके लिए दिल्ली में सेवा भारती के हर जिले के अंदर सेवा केन्द्र बनाए गए हैं। इस हैल्पलाइन नम्बर पर जो काॅल आ रही हैं इन केन्द्रों के माध्यम से उन पतों पर सेवा भारती के कार्यकर्ता प्रतिदिन भोजन के पैकेट और राशन देने जा रहे हैं। अभी प्रतिदिन लगभग 30 हजार परिवारों को खाना बांटा जा रहा है। इसमें दिल्ली पुलिस का सहयोग भी मिल रहा है। दिल्ली पुलिस उनके अंतर्गत संपर्क में आने वाले थाना क्षेत्रों के मजदूरों को सेवा भारती से उपलब्ध खाना बांटने में सहायता कर रही है। इसके अतिरिक्त जहां-जहां फेस मास्क और सेनिटाइजर की जरूरत है उसका भी भरपूर मात्रा में लोग सहयोग कर रहे हैं और इसे भी पहुंचाने का प्रयत्न चल रहा है।

अकेले रहने वाले बुजुर्ग लोगों को उनके आस-पास के परिवारों में रहने के लिए पहुंचाया जा रहा है। अन्य प्रकार की सहायता के लिए हर जिले में सेंटर बनाए गए हैं। जहां पर रसोई शुरु की गई है जो पूरी तरह से हाइजेनिक है। यहां लोगों को आपस में दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक किया जाता रहता है। यहां पर खाने लेने व बांटने वाले भी निष्चित दूरी बनाए रखने का पालन कर रहे हैं। इन जिला सेवा केंद्रों से अलग-अलग क्षेत्रों में भोजन पहुंचाने के लिए सेवा भारती ने गाड़ियों की व्यवस्था की हुई है।

1 दिल्ली प्रान्त
8 विभाग
30 जिले
1000+ सेवा भारती स्वयंसेवक 24×7

इस मेन्यू में निम्नलिखित विकल्प हैं
#1 डॉक्टर से बात करें
#2 किसी भी प्रकार की मदद चाहिए
#3 दान करें/ योगदान करें
#4 volunteer

2 दिन
2000+ कॉल्स
100 active लाइन्स 24×7
28 डॉक्टर लगातार कॉल्स पर

LEAVE A REPLY