कोरोना संक्रमित लोग ठीक होने के तीन माह बाद लगवा सकते हैं टीका

0
140

केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि कोरोना संक्रमित लोगों को ठीक होने के तीन माह बाद टीका लगना चाहिए। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की ओर से राज्य के मुख्य सचिव को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि प्लाज्मा थेरेपी या एंटीबॉडी का उपचार लेने वाले लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के तीन माह बाद ही टीका लगना चाहिए।

ऐसे लोगों को जिनको पहला टीका लग चुका था और वे उसके बाद संक्रमित हुए, इन लोगों को भी ठीक होने के तीन माह बाद ही टीका लगना चाहिए। ऐसे लोग जो गंभीर बीमारी के कारण अस्पताल में उपचार कराने या आईसीयू में भर्ती हुए थे।

उन्हें भी चार से आठ हफ्ते का इंतजार टीका लगाने के लिए करना चाहिए। सचिव के मुताबिक टीका लगाने या आरटीपीसीआर रिपोर्ट के नेगेटिव आने के 14 दिन बाद रक्तदान कर सकता है। शिशुओं को दूध पिलाने वाली माताएं टीका लगवा सकती हैं।

LEAVE A REPLY