कोरोना से बचाएगा रोग प्रतिरोधक काढ़ा ; आरोग्य भारती कर रही है वितरण

0
251

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन आरोग्य भारती ने भी पहल की है. आरोग्य भारती रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाले काढ़े का वितरण कर रहा है. खास बात यह है कि आरोग्य भारती ने काढ़े में उपयोग होने वाली जड़ी बूटियों को पिसवा कर उनके पैकेट तैयार कराए हैं. काढ़े में कालमेघ, चिरायता, गिलोय, तुलसी और मुलेठी जैसी लाभदायक जड़ी बूटियों को शामिल किया गया है.

नई दिल्ली (विसंके भारत) : मानव शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए डॉक्टर विभिन्न उपाय बता रहे हैं. घरों में रहने वाले लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े, इसके लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन आरोग्य भारती ने भी पहल की है. आरोग्य भारती रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाले काढ़े का वितरण कर रहा है. खास बात यह है कि आरोग्य भारती ने काढ़े में उपयोग होने वाली जड़ी बूटियों को पिसवा कर उनके पैकेट तैयार कराए हैं. काढ़े में कालमेघ, चिरायता, गिलोय, तुलसी और मुलेठी जैसी लाभदायक जड़ी बूटियों को शामिल किया गया है.

पैकेट में उपलब्ध मिश्रण को गर्म पानी में तैयार कर इस्तेमाल किया जा सकता है. आरोग्य भारती वैद्य दीपक कुमार की देखरेख में काढ़े के पैकेट को तैयार कराने का काम कर रही है. जहां कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्वयंसेवक पैकिंग का काम कर रहे हैं. आरोग्य भारती के दिल्ली प्रदेश सचिव डॉक्टर राजेश तलवार ने बताया कि फिलहाल वह दस हजार पैकेट संघ के आठ अनुषांगिक संगठनों को प्रदान करेंगे. यह संगठन लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में सेवा कार्य में जुटे हैं.

आरोग्य भारती ने राजधानी के लोगों के बीच निःशुल्क काढ़े के पैकेटों का वितरण करने का निश्चिय किया. डॉक्टर राजेश ने बताया कि इसके पहले चरण में कोरोना महामारी से लड़ने वाले कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मियों, पुलिस कर्मियों और अन्य सुरक्षा कर्मियों के बीच 8 हजार काढ़े के पैकटों का वितरण किया जाएगा. जल्दी ही दूसरे चरण में आरोग्य भारती काढ़े के 30 हजार से ज्यादा पैकेट भी तैयार करवाकर उनका वितरण करने का काम करेगी.

LEAVE A REPLY